चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली अनोखी बाइक बाइक की नंबर प्लेट पर लिखा एक डायलॉग
चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली अनोखी बाइक बाइक की नंबर प्लेट पर लिखा एक डायलॉग

चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली अनोखी बाइक बाइक की नंबर प्लेट पर लिखा एक डायलॉग
मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया था. उनकी पहचान दो भाइयों अंकित पाल और अनुज पाल के रूप में हुई है और तीसरा व्यक्ति शिवम सिंह है. गौरतलब है कि तीनों दोस्त औरैया शहर के आनेपुर गांव स्थित साईं मंदिर में दर्शन करने आए थे. इस घटना को लेकर औरैया एसपी अभिषेक वर्मा ने मजेदार ट्वीट करते हुए बाइक की तस्वीरें शेयर की हैं.
आईपीएस अधिकारी अभिषेक वर्मा ने ट्विटर पर लिखा, ‘आज @auraiyapolice की नजर एक मोटर साइकिल पर पड़ी जिस पर लिखा हुआ था ‘बोल देना पाल साहब आए थे’ उस पर बैठे युवकों को यह नही पता था कि पाल साहब की यह सवारी आयी तो सही लेकिन जा नहीं पाएगी! यह तो वही बात हो गई ‘राह में चलते मुलाकात हो गयी जिससे डरते थे वही बात हो गयी @Uppolice.’ इस ट्वीट को 4 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया और 700 से अधिक लोगों ने रीट्वीट किया.