युवक पर भारी पड़े ससुरालजन युवक को उसके ससुरालियों ने पीटा
युवक पर भारी पड़े ससुरालजन युवक को उसके ससुरालियों ने पीटा

युवक पर भारी पड़े ससुरालजन युवक को उसके ससुरालियों ने पीटा
मध्य प्रदेश के मुरैना में एक युवक की उसके ससुरालियों ने मारपीट कर दी जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई है। युवक का उसकी पत्नी के साथ तलाक का केस चल रहा था। युवक अपने माता-पिता के साथ उसी केस की तारीख करने जिला न्यायालय मुरैना आया हुआ था। तारीख करने के बाद युवक ग्वालियर जाने के लिए बस स्टेण्ड पर पहुंचा तो उसे बस से नीचे खींच कर उसके ससुरालियों ने उसे इतना पीटा कि वह बेहोश हो गया। युवक रामकिशन, निवासी गांव खेरा का पुरा का उसकी पत्नी के साथ तलाक का केस न्यायालय में चल रहा है। वह उस केस की तारीख करने के लिए जिला न्यायालय आया हुआ था।
तारीख करने के बाद वह अपने माता-पिता के साथ बैरियर चौराहे से बस में बैठकर ग्वालियर जा रहा था। उसी वक्त बैरियर चौराहे पर उसके ससुरालियों ने उसे बस से खींचकर नीचे उतार लिया। ससुरालियों ने उसे जमकर पीटा जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं। ससुरालियों ने उसे तब तक पीटा जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। वह लोग उसे बेहोश छोड़कर चले गए। वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसका बीच-बचाव भी किया, लेकिन वह नहीं माने। पिटने के बाद युवक को उसके माता-पिता जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने उसका इलाज किया। इलाज के बाद युवक सीधा कोतवाली थाने पहुंचा जहां उसने मामले की शिकायत की। युवक का उसकी पत्नी के साथ लंबे समय से केस चल रहा है। इसकी वजह से ससुरालीजन उससे नफरत करते। उन्होंने तारीख पर आने पर योजनाबद्ध तरीके से उसे बस से उतारकर पीट दिया।