अखिलेश के बयान पर फिसली सपा सांसद की ज़ुबान,सपा मुसलमानों के हित में कोई काम नहीं कर रही
अखिलेश के बयान पर फिसली सपा सांसद की ज़ुबान,सपा मुसलमानों के हित में कोई काम नहीं कर रही

अखिलेश के बयान पर फिसली सपा सांसद की ज़ुबान,सपा मुसलमानों के हित में कोई काम नहीं कर रही
सपा सांसद डॉ. शफीकर्रहमान बर्क ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा एमएलसी चुनाव में सत्ताधारी दल के लोगों द्वारा प्रधानों को धमकाने वाले बयान पर सवाल खड़ा किया। सांसद बर्क ने कहा कि यदि इस तरह से धमकाया जा रहा है तो यह गलत है लेकिन अगर ऐसा नहीं हो रहा है तो इस तरह का प्रोपेगेंडा करना भी गलत है। इसके बाद सपा सांसद से यूपी सरकार के कार्यों से संतुष्ट होने का सवाल किया गया तो सपा सांसद की जुबान फिसल गई। आपको बता दें कि उन्होंने कहा, पूरी समाजवादी पार्टी मुसलमानों के हित में काम नहीं कर रही है।
लेकिन जैसे ही बर्क को दोबारा ध्यान आया तो उन्होंने कहा कि यूपी में गवर्नमेंट सपा के हाथ में नहीं योगी के हाथ में है। बर्क ने कहा कि यूपी में योगी काम तो कर रहे हैं लेकिन अपने हिसाब से कर रहे है लेकिन यूपी में मुसलमानों के साथ इंसाफ नहीं हो रहा है।
आपको बता दें कि सपा सांसद इससे पहले भी कई भड़काऊ और विवादित बयान दे चुके हैं। 11 दिन पहले भी गलत बयानबाजी करके सपा सांसद घिर चुके हैं। अपनी बयानबाजी में बर्क ने बाबर को ही गलत ठहरा दिया था। बर्क ने कहा था कि मुसलमान नहीं चाहते कि बीजेपी का समर्थन किया जाए। उन्होंने दो टूक कहा था कि बाबर ने लड्डू बांटकर गलती की। बर्क ने संसद परिसर में मीडिया से बातचीत में कहा था कि मुसलमान नहीं चाहते कि बीजेपी को सपोर्ट किया जाए।