पंजाबराजनीती

सीएम बनते ही एक्शन में हैं भगवंत मान एक दिन भी नहीं कर सकते बर्बाद: भगवंत मान

सीएम बनते ही एक्शन में हैं भगवंत मान एक दिन भी नहीं कर सकते बर्बाद: भगवंत मान

सीएम बनते ही एक्शन में हैं भगवंत मान एक दिन भी नहीं कर सकते बर्बाद: भगवंत मान

आम आदमी पार्टी की पंजाब में सरकार बनने के बाद सीएम भगवंत मान एक्शन में नज़र आ रहे हैं. भगवंत मान ने ऑफिस संभालने के बाद पंजाब में एंटी करप्शन हेल्पलाइन शुरू करने का एलान किया है. भगवंत मान का कहना है कि वह काम शुरू करने में वक्त बर्बाद नहीं करना चाहते हैं क्योंकि पहले ही 70 साल की देरी हो चुकी है. भगवंत मान ने गुरुवार को एलान किया कि पंजाब में एंटी करप्शन हेल्पलाइन शुरू होगी.भगवंत मान ने कहा है कि इस हेल्पलाइन के जरिए लोग व्हाट्सएप पर भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ शिकायत भेज सकते हैं. भगवंत मान ने हालांकि अभी तक कैबिनेट के अन्य सदस्यों को बाद में शपथ नहीं दिलाई है.

19 मार्च को भगवंत मान की ओर से इस बारे में आप विधायकों की अहम मीटिंग बुलाई जा सकती है. भगवंत मान ने राज्य के लोगों को आश्वासन दिया कि पंजाब में उनकी पार्टी की सरकार बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और किसानों की दुर्दशा जैसे मुद्दों को दूर करने के लिए काम करेगी. उन्होंने वादा किया कि राज्य के सरकारी स्कूलों और अस्पतालों की स्थिति में सुधार किया जाएगा जैसे दिल्ली में आप सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि जैसे विदेश से लोग दिल्ली के बेहतर स्कूलों और अस्पतालों को देखने आते हैं, वैसे ही वे भी पंजाब आएंगे. उन्होंने पंजाब के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए दूसरे देशों में प्रवास करने के मुद्दे का भी जिक्र किया.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close