
आशिक मिजाजी में बुरे फंस गए नेताजी घर बुला कर महिला से की थी छेड़छाड़
रिपोर्ट के मुताबिक, मामला रोहतास जिले के डेहरी शहर के वार्ड नंबर 16 मोहन बिगहा मोहल्ले का बताया जा रहा है। गुरुवार को इसी मोहल्ले की एक महिला सब्जी लेकर अपने घर जा रही थी। रास्ते में जेडीयू नेता मोद नारायण का घर है। उन्होंने महिला को घर के अंदर बुला लिया। आरोप है कि महिला जैसे ही घर के अंदर गई तो उन्होंने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया और उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। खुद को बचाने की कोशिश में महिला भागकर छत पर चली गई
और वहीं से उसने चिल्ला-चिल्लाकर आसपास के लोगों से मदद माँगी। महिला की आवाज सुनकर लोग इकट्ठे हो गए। महिला थाने के गेट पर ही मोद नारायण अपने दो गुर्गों के साथ उसे मिल गए। जेडीयू नेता ने फिर से पीड़िता को धमकाया। बस फिर क्या था गुस्से में महिलाओं ने आरोपित नेता की लात, जूतों और घूसों से जमकर पिटाई शुरू कर दी। महिला थानाध्यक्ष सुमन सारिका के मुताबिक, पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।