कुशीनगर थाना कसया में कोविड 19 संक्रमण रोकथाम हेतु मास्क न पहनने वालों का काटा गया चालान
कुशीनगर थाना कसया में कोविड 19 संक्रमण रोकथाम हेतु मास्क न पहनने वालों का काटा गया चालान

कुशीनगर :कुशीनगर थाना कसया में कोविड 19 संक्रमण रोकथाम हेतु मास्क न पहनने वालों का काटा गया चालान जनपद कुशीनगर पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पीयूष कान्त राय के प्रवेक्षण में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुये थाना कसया गांधी चौक पर आज शाम को पुलिस प्रशासन सन्नदिग्ध वाहनों का चेकिन व कोविड 19 के संक्रमण को रोकथाम हेतु मॉस्क का चेकिंग किया गया बिना मास्क लगाये वाहन चालकों का चालान काटा गया बताते चलें कि बिना मास्क पहने लोगों पर सख्ती करते हुए थानाध्यक्ष कसया के नेतृत्व में एसआई सैयद वसी हैदर जैदी एस आई गौरव कुमार वर्मा एसआई नंद लाल यादव द्वारा बिना मास्क हेलमेट वालो का चालान भी काटा गया बताते चलें कि बिना मास्क लगाए राहगीरों को रोककर भी 100 रुपया लिया गया जबकि महिला पुलिस कर्मी बिना मॉस्क लगाये ही गांधी चौक पे टहलती दिखीं लेकिन उन लोगों से जुर्माना नही लिया गया



