KARNATAK

कर्नाटक हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को धमकी हिजाब विवाद में फैसला सुनाने वाले जजों को Y सिक्योरिटी

कर्नाटक हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को धमकी हिजाब विवाद में फैसला सुनाने वाले जजों को Y सिक्योरिटी

कर्नाटक हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को धमकी हिजाब विवाद में फैसला सुनाने वाले जजों को Y सिक्योरिटी

हिजाब विवाद में फैसला सुनाने वाले जजों को धमकियां मिल रही हैं।कर्नाटक हाईकोर्ट के वकील उमापति को सोशल मीडिया पर एक वीडियो मिला था। इसमें कहा गया था- हम जानते हैं कि चीफ जस्टिस मॉर्निंग वॉक के लिए कहां जाते हैं।इसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा- हमने हिजाब पर फैसला देने वाले सभी 3 जजों को Y कैटेगरी की सुरक्षा देने का फैसला किया है।

साथ ही IG को जजों को मिल रही धमकी के मामले में जांच करने के निर्देश दिए हैं।झारखंड में पिछले साल एक ऑटोरिक्शा से एक जज की हत्या कर दी गई थी। वारदात की CCTV फुटेज भी सामने आया था, जिसके बाद मामला CBI के पास चला गया था। वकील ने बताया- वीडियो में आरोपी ये कहकर धमकी दे रहा है कि लोगों को पता है कि चीफ जस्टिस मॉर्निंग वॉक के लिए कहां जाते हैं।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close