
महोबा होली के रंग में रंगे दबंगो ने किशोरी के साथ होली खेलने का किया प्रयास मना करने पर जमकर की मार पीट
आरोप है की कस्बे के एक घर में किशोरी को अकेला देख उसके साथ होली खेलने के बहाने छेड़ छाड का प्रयास किया किशोरी के विरोध करने पर दबंगो ने युवती के साथ मार पीट शुरू कर दी
युवती के चीखने पर उसकी माँ पहुँच गईं
पर ये हैवान यहा भी नही रुके और उसकी माँ के साथ हाथा पाई कर किसी धार दार हथियार से उसकी नाक पर प्रहार कर दिया जिससे युवती की माँ बुरी तरह ज़ख्मी हो गई
इस घटना से दुखी युवती ने ज़हरीला पदार्थ खा अपनी जान देने की कोशिश भी कर डाली फ़िलहाल डाकटर का कहना है की युवती खतरे से बहार है
इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फ़ेल गईं
वही पीड़ित ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया की पुलिस उचित कार्य वाही नही कर रही है
फ़िलहाल पीड़ित ने लिखित तहरीर दे कस्बे के ही उन तीनों दबंगो के ऊपर कार्य वाही की माँग की है
आरोप है की कस्बे के संदीप शीलू और सुरेन्द्र ने इस खौफ नाक घटना को अंजाम दिया है