मासूम को थाने में छोड़कर भाग रही थी मां पुलिस ने लगाई भागती मां के पीछे सरपट दौड़
मासूम को थाने में छोड़कर भाग रही थी मां पुलिस ने लगाई भागती मां के पीछे सरपट दौड़

मासूम को थाने में छोड़कर भाग रही थी मां पुलिस ने लगाई भागती मां के पीछे सरपट दौड़
बुधनी के जहाजपुरा में रहने वाली चंदा गौर की शादी हरदा के महेंद्रगांव निवासी हरिओम से पांच साल पहले हुई थी. हरिओम गौर अपनी चंदा के गांव जहाजपुरा में घर जँवाई बनकर रहता था. इस बीच तीन साल पहले दोनों के एक बेटा भी हो गया. लेकिन उसके बाद पति पत्नी के बीच अनबन शुरू हुई और झगड़ा बढ़ता ही गया. बात इतनी बढ़ी कि मामला कोर्ट पहुंच गया और पति हरिओम ससुराल छोड़कर पत्नी और बच्चे से अलग रहने लगा. कल शाम महिला चंदा थाने आयी और पुलिस से गुहार लगायी कि वो एक बार पति हरिओम को बुला दे. वो जैसे ही पहुंचा चंदा उसे अपने साथ घर चलने की जिद पर अड़ गयी.
कोर्ट के आदेश पर वो बच्चे को ले जाएगा. पति के साथ न चलने से चंदा अपनी सुध-बुध सी खो बैठी औऱ 3 साल के बेटे को वहीं थाने में छोड़कर भागने लगी. मां को जाता देख बेटा भी रोता हुआ उसके पीछे पीछे भागा. महिला पुलिस कर्मी और साथी जवान भी चंदा और उसके बच्चे के पीछे पीछे दौड़े. पुलिस ने चंदा को रोका और उसे थाने लेकर आयी. महिला पुलिस थाने की एएसआई अनिता शर्मा ने बताया कि विवाद पति पत्नी के बीच का है. महिला पति को अपने साथ ले जाना चाहती है. फिलहाल मामला कोर्ट में होने के कारण पुलिस और चाइल्ड लाइन दोनों ने ही पति पत्नी को शांत रहने और कोर्ट के फैसले का इंतजार करने की सलाह दी.




