
आपसी विवाद बना पति की मौत की वजह सुबह होते ही बिस्तर में मिली पति की लाश
रात को जिस बिस्तर पर मियां बीवी इश्क की गहराइयों में डूबे हुए थे सुबह उसी बिस्तर पर पति की लाश पड़ी हुई थी जिस बिस्तर पर पत्नी को पति गले लगाकर अपने प्यार के कसीदे महसूस करवा रहा था सुबह उसी बिस्तर की सिलवटों पर पति के खून के धब्बे थे…ये इश्क़ और जुनून की कहानी है…जब रात भर प्यार करके एक पति ने बीवी को सुकून दिया सुबह होते ही बीवी ने अपने पति के खून से अपने हाथों को रंग लिया और जुर्म की दुनिया की मेंबर बन गई…असल में बिहार के सासाराम से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है जहाँ बीवी ने अपने पति का उसी बिस्तर पर कत्ल कर दिया था जिस बिस्तर पर वे हमबिस्तर हुए थे…रात को पहले दोनों के बीच रोमांस हुआ मगर सुबह होने से पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया
.इस दौरान पत्नी ने पति के सर पर लकड़ी का पाटा दे मारा जिससे उसकी मौत हो गई…ये मामला रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के भगवलिया गांव से जुड़ा हुआ है…पति-पत्नी के आपसी विवाद में हुए झगड़े में पति मदन यादव नाम के शख्स की मौत हो गई…तो वहीँ, पत्नी का भी जख्मी होने के बाद पुलिस की हिरासत में इलाज कराया गया…आपको बता दें कि पति-पत्नी के बीच आए दिन किसी न किसी बात पर झगड़ा हुआ करता था लेकिन इस बार जब झगड़ा हुआ तो सुबह दोनों ने एक दूसरे पर घरेलू सामान से हमला कर दिया…जिससे पति पत्नी दोनों घायल हो गए….तो वहीँ, इस लड़ाई में बीवी को तो मामूली चोटें आयीं लेकिन पति के सर पर गंभीर चोट लगने से घर में ही उसकी मौत हो गई….