BIHARCrime

आपसी विवाद बना पति की मौत की वजह सुबह होते ही बिस्तर में मिली पति की लाश

आपसी विवाद बना पति की मौत की वजह सुबह होते ही बिस्तर में मिली पति की लाश

आपसी विवाद बना पति की मौत की वजह सुबह होते ही बिस्तर में मिली पति की लाश

रात को जिस बिस्तर पर मियां बीवी इश्क की गहराइयों में डूबे हुए थे सुबह उसी बिस्तर पर पति की लाश पड़ी हुई थी जिस बिस्तर पर पत्नी को पति गले लगाकर अपने प्यार के कसीदे महसूस करवा रहा था सुबह उसी बिस्तर की सिलवटों पर पति के खून के धब्बे थे…ये इश्क़ और जुनून की कहानी है…जब रात भर प्यार करके एक पति ने बीवी को सुकून दिया सुबह होते ही बीवी ने अपने पति के खून से अपने हाथों को रंग लिया और जुर्म की दुनिया की मेंबर बन गई…असल में बिहार के सासाराम से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है जहाँ बीवी ने अपने पति का उसी बिस्तर पर कत्ल कर दिया था जिस बिस्तर पर वे हमबिस्तर हुए थे…रात को पहले दोनों के बीच रोमांस हुआ मगर सुबह होने से पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया

.इस दौरान पत्नी ने पति के सर पर लकड़ी का पाटा दे मारा जिससे उसकी मौत हो गई…ये मामला रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के भगवलिया गांव से जुड़ा हुआ है…पति-पत्नी के आपसी विवाद में हुए झगड़े में पति मदन यादव नाम के शख्स की मौत हो गई…तो वहीँ, पत्नी का भी जख्मी होने के बाद पुलिस की हिरासत में इलाज कराया गया…आपको बता दें कि पति-पत्नी के बीच आए दिन किसी न किसी बात पर झगड़ा हुआ करता था लेकिन इस बार जब झगड़ा हुआ तो सुबह दोनों ने एक दूसरे पर घरेलू सामान से हमला कर दिया…जिससे पति पत्नी दोनों घायल हो गए….तो वहीँ, इस लड़ाई में बीवी को तो मामूली चोटें आयीं लेकिन पति के सर पर गंभीर चोट लगने से घर में ही उसकी मौत हो गई….

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close