BIHARCrime

एक बार फिर पुलिस प्रशासन हुआ दागदार चालान की रसीद मांगने पर दरोगा ने युवक को दी गालियां

एक बार फिर पुलिस प्रशासन हुआ दागदार चालान की रसीद मांगने पर दरोगा ने युवक को दी गालियां

एक बार फिर पुलिस प्रशासन हुआ दागदार चालान की रसीद मांगने पर दरोगा ने युवक को दी गालियां

इस वीडियो में आपको बातों से ज्यादा बीप बीप सुनाई देगा क्योंकि इस वीडियो में खाकी पहने दरोगा जी इतनी भद्दी और गंदी गालियां दे रहे हैं कि अगर कोई सुन ले तो शायद उसके कानों से खून निकल आये…आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट के मुताबिक ये वीडियो पश्चिम चंपारण के सहोदरा थाना के दरोगा चंद्र किशोर तिवारी का बताया जा रहा है..असल में दरोगा जी गुस्से में इसलिए हैं क्योंकि ये लड़का बिना हेलमेट के बाइक चला रहा था तो पुलिस वालों ने उसका चालान काट दिया…बात यहीं खत्म नहीं होती है…बवाल तो तब मचा जब जिसका चालान कटा उसने पुलिस से चालान की रसीद मांग ली…बस, फिर क्या था दरोगा जी का पारा चढ़ गया और उन्होंने अपने गुस्से में डाली मां बहन की गंदी गंदी गालियां…

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close