kanpur

सुलग लाशों के ढेर बन चुका है उत्तर भारत का कानपुर

सुलग लाशों के ढेर बन चुका है उत्तर भारत का कानपुर

कानपुर:सुलग लाशों के ढेर बन चुका है उत्तर भारत का कानपुर।भारत मे शायद ही किसी ने सोचा भी न होगा कि कभी लाशों के ढेर के बीच उसे गुजरना पड़ेगा । लेकिन कोरोना माहामारी ने देश की जनता को उस दृश्य से वाकिफ करा दिया है जिसे कभी काल्पनिक सुना जाता था ।पर अब सब कुछ सामने है जहां कूड़े के ढेर की तरह इंसानी लाशों के ढेर लगा हुआ है जिसका नजारा देखना हो तो ओधोगिक नगरी कानपुर के नजारे को ही ले लीजिए जहां के श्मशान घाटों पर लाशों का अम्बार लगा हुआ है। इतना ही नही आलम यह है कि लोग अपनो के अंतिम संस्कार के लिए दो से तीन दिनों तक इंतजार में लगे हुए हैं।

जिसके चलते कुछ लोग तो शव को छोड़कर चले गए हैं नौबत यहां तक आ चली है कि लोग अंतिम संस्कार के लिए हाइवे किनारे ही शव को जलाने का काम कर रहें हैं वहीं जिला प्रशासन भी अस्पतालों में हो रही मौतों से परेशान होकर लाशों की लाइन लगा चुका है। वहीं अगर बात की जाए तो सरकारी आंकड़ों में हो रही मौतों से दोगुना मौते हो रहीं हैं । लेकिन परिस्थिति को संभालने के लिए आंकड़ों की संख्या को कम दर्शाया जा रहा है जिसपर सरकार भी मजबूर होकर खामोश हो चुकी है ।आपको बतातें चलेंकि वर्तमान में पीक प्वाइंट पर चल रही कोरोना माहामारी से हो रहीं मौतों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिसको देख लोगों के आंसू भी सुख चुके हैं ।बस बचा है तो खौफ का वह मंजर जिसमे अपने आपको सुरक्षित रखना बेहद ही आवश्यक है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close