
पंचायत को छोड़ प्रेमी के संग फरार हुई मुखियाइन मुखियाइन के पति ने स्थानीय थाने में लगाई न्याय की गुहार
मामला कन्हौली थाना क्षेत्र के खाप खोपराहा पंचायत का है। जहां की मुखिया रेखा देवी 9 मार्च से फरार बताई जा रही है। परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी मुखिया का कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद पति ने कन्हौली थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया है। जिसमें गांव के ही 3 लोगों को आरोपित किया गया है।पति ने थाने में दिए आवेदन में बताया है कि 9 मार्च की सुबह रेखा देवी टहलने निकली थी जिसके बाद वह अचानक से गायब हो गई। मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ बता रहा है। काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिली तो थक हार कर 15 मार्च को थाने में अपनी पत्नी के अपहरण होने का मामला दर्ज करवाया।
आवेदन में स्थानीय निवासी राम प्रगाश कापर, संजय कापर, एवं विजय कापर को आरोपित किया गया है। इन सभी लोगों पर शादी की नियत और व्यक्तिगत छवि धूमिल करने के लिए बहला फुसलाकर ले जाने का मामला दर्ज कराया गया। इस घटना के बाद से पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीण तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।ग्रामीणों का कहना है कि सबसे बड़ा पुत्र 21 वर्ष का है, एक पुत्री भी है जो कि मैट्रिक में है और एक पुत्र भी है जो कि नौवीं कक्षा का छात्र है। तीन बच्चों और पति को छोड़कर प्रेमी संग जाने से सभी लोग हैरान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत चुनाव के समय से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था। चुनाव के दौरान रेखा देवी के पक्ष में संजय कापर भी खाप खोपराहा की जनता से वोट मांग रहे थे।