entertainment

रणवीर नहीं बल्कि केजीएफ के यश बनेंगे देव

ब्रहमास्त्र पार्ट-2 की डिटेलस् आई सामने

केजीएफ से मिली पॉपुलैरिटी को देखते हुए ब्रह्मास्त्र की टीम ने ये फैसला लिया है… कि कन्नड़ सुपरस्टार यश इस फिल्म के लिए हां करते हैं तो ये उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा… ब्रह्मास्त्र 2 में उन्हें देखना लोगों के एक सरप्राइज पैकेज जैसा रहेगा.

ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा ने रिलीज के साथ ही धूम मचा दी थी… फिल्म के पहले पार्ट ने लोगों के मन में सवाल खड़े कर दिए हैं… फिल्म में अमृता की मिली झलक से फैंस ने कैरेक्टर निभाने वाली एक्ट्रेस का पता लगाने में देर नहीं की, लेकिन देव को लेकर सस्पेंस बना हुआ है…

कुछ साल पहले एक सवाल तेजी से वायरल हुआ था, कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? बाहुबली द बिगिनिंग को देखकर दर्शक करीब दो साल तक इस सवाल से परेशान रहे… हर किसी ने अपनी-अपनी थ्योरी लगाई… लेकिन जवाब मिला 2017 में. कुछ इसी तरह ब्रह्मास्त्र को लेकर भी फैंस परेशान हैं कि आखिर देव कौन है ? अब भले ही ये क्रेज बाहुबली जितना बड़ा नहीं, लेकिन सवाल है तो मन में घूमेगा ही…

 

देव को लेकर लोगों ने कई तरह से दिमाग दौड़ाया… अब अगर अमृता दीपिका पादुकोण हैं तो देव रणवीर सिंह ही होगा… अपनी-अपनी पसंद के हिसाब से हर किसी ने देव की बैक बॉडी को देख दिमाग लगाया, लेकिन मेकर्स की ओर से कोई जवाब नहीं मिला… पर पिंकविला की रिपोर्ट को मानें तो ब्रह्मास्त्र के मेकर्स ने कन्नड़ सुपर स्टार केजीएफ फेम यश से कॉन्टेक्ट किया है…

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close