
कलियुगी बहू ने एक रोटी ज़्यादा खाने पर सास को बुरी तरह पीटा
इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला ये मामला हरियाणा के सोनीपत जिले से सामने आया…यहाँ एक बुजुर्ग सास ने आरोप लगाया है कि उसकी बहू ने उसे पीटा है. बुजुर्ग सास की मानें तो पोते की लाई हुई एक रोटी ज्यादा खाने पर उसकी पिटाई की गई. वहीं बुजुर्ग सास की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें बहू अपनी सास को पीटते हुई दिख रही है…जिसके बाद कलियुगी बहू के इस घिनौने और शर्मनाक कृत्य का वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग ने बुजुर्ग सास की शिकायत पर केस दर्ज किया है. पुलिस बुजुर्ग महिला की शिकायत पर उसकी पुत्र वधु मनीषा, पुत्र वधु की मां और उसके भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. लेकिन मामला दर्ज होने के बाद भी अभी तक पुलिस के हाथ खाली है…आपको बता दें कि 75 वर्षीय महिला ने एसएसपी को दी शिकायत में बताया कि उसके बेटे की शादी हो चुकी है. उसे तीन साल का बेटा है. उसकी पुत्रवधू उसे दोनों समय दो-दो रोटियां खाने को देती है. उसके तीन वर्षीय पोते ने पांच दिन पहले उसे एक और रोटी लाकर दे दी थी. पोते के जिद करने पर उसने रोटी खा ली थी. उसके बाद से पुत्रवधू उसकी पिटाई कर रही है…इधर, बहू की पिटाई से परेशान बुजुर्ग शनिवार को शिकायत लेकर एसएसपी से मिलने पहुंची.