
लालू के ‘लाल’ तेज प्रताप यादव ने फोड़ा ‘ट्वीट बम’ मुझे नासमझ समझने वाले हो जाएं सावधान- तेज प्रताप
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने एक बार फिर अपनी बातों से पार्टी में हड़कंप मचा दिया है. इस बार तेजप्रताप यादव के तेवर पहले ज्यादा कड़े दिखाई दे रहे हैं. तेजप्रताप ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि वक्त आ गया है एक बड़े खुलासे का. जल्द उन सभी चेहरों से नकाब उतारूंगा जिन्होंने मुझे नासमझ समझने की भूल की है. इसके कुछ देर बाद उन्होंने दूसरा ट्वीट किया जिसमें कहा कि गले मे तुलसी माला और दिल में पाप, ईश्वर के नाम का सहारा लेने वाले इन ढोंगियों को जल्द सजा मिलेगी. जल्द खुलासा इस कदर होगा कि नर्क में भी जगह नहीं मिलेगी. दरसअल तेजप्रताप यादव राष्ट्रीय जनता दल के कुछ नेताओं से पिछले कुछ समय से नाराज चल रहे हैं.
चंदेश्वर बीते 28 वर्षों से पिता लालू यादव और पार्टी के प्रति वफादार रहे हैं. उन्होंने कभी कोई लालच नहीं रखा. तेजप्रताप ने यह भी कहा कि इससे पता चलता है कि बिना किसी गलती के पार्टी के वफादार कार्यकर्ता को किस तरह से तानाशाही का शिकार होना पड़ा है. तेजप्रताप यादव ने जिन सख्त शब्दों का इस्तेमाल किया है उससे स्पष्ट पता चलता है कि वो आहत हैं और जल्द ही कुछ बड़ा पर्दाफाश कर सकते हैं. पूर्व में भी कई बार उनकी नाराजगी सामने आती रही है पर इस बार उन्होंने कहा है कि अब वक्त नकाब उतारने का आ गया है. जो लोग उन्हें नासमझ समझने की भूल कर रहे हैं उसके बारे में वो बड़ा खुलासा करेगे.