
मीटर लगाने के नाम पर की गई वसूली
केन्द्र की मोदी व उत्तर प्रदेश सरकार की योगी सरकार लगातार भष्टाचार व वसूली पर रोक लगाने की बात कहती आ रही है।
आज ओमपुरवा पार्षद शरद मिश्रा की दुकान पर आये प्रदीप व सोनू मीटर लगाने आये,जिस पर उन्होने पार्षद से 3,00 रूपये की मांग किया। जिस पर पार्षद ने केस्को एमडी कार्यालय फोन पर शिकायत किया तो उन्होने छोड़ देने की बात कही, उसके बाद पार्षद शरद मिश्रा ने चकेरी थानाध्यक्ष से बातचीत कर वसूली की बात किया।
चकेरी से पुलिस आकर उसे अपने साथ ले गई।
पार्षद शरद मिश्रा का कहना है कि जब हमारे से केस्को कर्मचारी ऐसा कर रहे है तो आम जनता के साथ कैसा बर्ताव करते होगे।