
कानपुर जीएसटी विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर 3 नम्बर अमित कुमार पर 1 लाख रुपये घुस मांगने का लगा आरोप
पैसा न देने पर टैम्पो मालिक को दी टैम्पो नीलाम कर देने की धमकी
डेढ़ माह से टैम्पो का मालिक व उसका बुजुर्ग पिता लगा रहा है जीएसटी आफिस के चक्कर
जीएसटी अधिनियम 129(6) में गाड़ी छोड़ने का है आदेश,लेकिन असिस्टेन्ट कमिश्नर नही मानते नियम कानून
अपने सीडीओ व ड्राइवर से मंगवाया घुस का पैसा,घुस की रकम न मिलने पर टैम्पो नीलामी की दी धमकी
मीडिया के सामने जीएसटी कमिश्नर ग्रेट 2 अरविंद मिश्रा ने कैमरे में कुछ भी बोलने से किया मना
मीटिंग की बात बोलकर कमरा किया बंद