
कानपुर कमिश्नरेट थाना पनकी पुलिस और सर्विलांस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता
कमिश्नरेट थाना पनकी पुलिस ने आधा दर्जन लुटरों को दो बाइक और 14 मोबाइल फोन के साथ धर-दबोचा, पकड़े गए लुटरों में चार नाबालिक और दो बालिक है आपको बतादे बीते दिसंबर को लभगभ 12 बजे शातिर लुटेरों ने स्कूल से पढ़ाकर वापस घर जा रही शिक्षिका की पर्स और मोबाइल लूट कर फरार हो गए थे, पीड़िता युवती ने पर्स को बचाने का बहुत प्रयास किया था जिसके चलते युवती लभगभ 200 मीटर तक बाइक से घसीटती हुई चली गई थी जिसमे युवती को गम्भीर चोटें आई थी, डीसीपी पश्चिम बी.बी.जी.टी.एस मूर्ति ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि शातिर लुटेरे विभिन्न क्षेत्रों में अपने साथियों संग सुनसान जगहों पर लूट की वारदात को अंजाम देते थे, पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों पर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है