
कानपुर में जलकल विभाग के जीएम के बंगले पर सीबीआई ने की छापेमारी
कानपुर में जलकल विभाग के जीएम नीरज गॉड के बंगले पर गुरुवार की रात सीबीआई लखनऊ की टीम ने छापा मारा और उनको बंद कमरे में करीब 6 घंटे से अधिक पूछताछ की गई तो वहीं सूत्रों की मानें तो पूरा मामला एनएचएआई से जुड़ा बताया जा रहा है बेनाझाबर स्थित जलकल कार्यालय के पीछे जीएम का बंगला है वहां पर गुरुवार की रात लगभग 8:00 बजे सीबीआई लखनऊ की टीम पहुंची और नीरज गौर और उनके परिवार के सदस्यों से अलग-अलग कमरों में ले जाकर पूछताछ की या कार्यवाही रात लगभग 2:00 बजे तक चलती रही इस दौरान सीबीआई ने कुछ जरूरी दस्तावेज भी बरामद किए हैं और उनसे पूछताछ करने के बाद वापस रवाना हो गई और दिल्ली इसकी रिपोर्ट करेगी तो वहीं सूत्रों के अनुसार एक अफसर ने बताया कि लगभग 10 साल पहले नीरज गौड़ एनएचएआई में अधिशासी अभियंता थे इनके पास गया से लेकर वाराणसी तक का कार्यभार था तब के किसी मामले की जांच सीबीआई कर रही है