BIHAR

दलित महिला के मुंह में दबंगों ने किया पेशाब दबंगों का विरोध किया तो पिस्टल सटाकर पीटा

दलित महिला के मुंह में दबंगों ने किया पेशाब दबंगों का विरोध किया तो पिस्टल सटाकर पीटा

दलित महिला के मुंह में दबंगों ने किया पेशाब दबंगों का विरोध किया तो पिस्टल सटाकर पीटा

बताया जा रहा है कि वार्ड-2 के एक दलित ने लालगंज फुटानी चौक पर एक जमींदार से 30 मई 2015 को दो कट्ठा जमीन खरीदी थी।  जब वह बीमार हो गया तो उसकी पत्नी अकेले पड़ गई। इन सब परिस्थितियों के बाद कुछ लोग उसकी जमीन पर कब्जा करने की प्लानिंग करने लगे।पीड़िता ने बताया, ‘पति तीन वर्षों से बीमार है। उनका मानसिक संतुलन भी बिगड़ गया है।

ऐसे में गांव के बुटन यादव, बेचन मियां, नाजीम मियां एक दिन अचानक घर आए और जमीन हड़पने की बात कहने लगे। तीनों ने तब जमीन खाली करने के लिए काफी डराया धमकाया, लेकिन मैं नहीं मानी।इसके बाद 27 मार्च को तीनों फिर आए। तब भी मैंने जमीन खाली करने से इनकार कर दिया। ऐसे में तीनों जबरन घर में घुस गए और मारपीट करने लगे। जब जान बचाने की गुहार लगाई तो नाजीम मियां ने कनपटी में पिस्टल सटाकर जमीन पर पटक दिया और मुंह में पेशाब कर दिया।’साथ ही जाते समय धमकी दी कि अब भी जमीन खाली नहीं की तो पूरे परिवार के मुंह में आकर पेशाब करूंगा।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close