
स्कूल के प्रिंसिपल और चपरासी में हुई ज़ोरदार झड़प ,चपरासी ने प्रिंसिपल को डंडे से पीटा
झारखण्ड के पलामू जिले के सबसे प्रतिष्ठित सरकारी जिला स्कूल के प्रिंसिपल और चपरासी के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें स्कूल का चपरासी डंडे से स्कूल के प्रिंसिपल को पीटता नजर आ रहा है. इस मारपीट में दोनों ओर से जुबानी जंग के साथ साथ झड़प भी हुई है। तो वहीँ, पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि दोनों एक दूसरे पर कई तरह के आरोप प्रत्यारोप भी करते हुए नजर आ रहे हैं. तो वहीँ, वीडियो में एक तरफ जिला स्कूल के प्रभारी प्राचार्य करूणा शंकर तिवारी हैं तो दूसरी तरफ चपरासी हिमांशु तिवारी।
बता दें कि इस पूरे मामले में प्रिंसिपल करूणा तिवारी के अनुसार चपरासी हिमांशु तिवारी अपना काम करने से हमेशा बचते नजर आते हैं। इसी बात को कहने पर चपरासी ने डंडे से प्रिंसिपल की पिटाई कर दी। वहीं इस प्रकरण में चपरासी हिमांशु तिवारी का अपना दावा है की भले ही वे फोर्थ ग्रेड के कर्मचारी हैं लेकिन उनका भी अपना रुतबा है। आपको बता दें कि जिला स्कूल में विवाद होना एक आम सी घटना हो गई है। तो वहीँ, शिक्षा विभाग की तरफ से करूणा शंकर तिवारी को प्राचार्य बनाने के बाद भी स्कूल में कार्यरत कुछ शिक्षक और कर्मचारी उन्हें प्रिंसिपल मानने को तैयार नहीं हैं।