Saharanpurपंजाब
मायके आई युवती ने प्रेमी के साथ जलघर की डिग्गी में कूदकर दी जान
मायके आई युवती ने प्रेमी के साथ जलघर की डिग्गी में कूदकर दी जान

पंजाब:मायके आई युवती ने प्रेमी के साथ जलघर की डिग्गी में कूदकर दी जान
मंडी किल्लियांवाली में वार्ड नंबर 10 के रहने वाले संजय (22) और
वार्ड नंबर 5 निवासी अनु (19) के आपस में प्रेम संबंध थे।
लड़की के परिजनों ने 15 जून को हनुमानगढ़ में उसका विवाह कर दिया था।
लड़की 20 तारीख को अपने पति के साथ अपने मायके मंडी किलियावाली
में मिलने आई थी और गुरुवार को उसे वापस ससुराल जाना था।
परिजनों ने युवती के गायब होने की सूचना पुलिस ने शवों को सरकारी
अस्पताल मलोट में पोस्टमार्टम कराने के बाद वारिसों को सौंप दिया।
थाना लंबी पुलिस ने परिजनों के बयान पर धारा 174 के तहत कार्रवाई की है।




