
उज्जैन: पत्नी के लिए पति ने अपने सास-ससुर के खिलाफ उठाये हथियार
उज्जैन शहर के जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में उस वक़्त सनसनीखेज माहौल पैदा हो गया. जब एक घर में 8-9 युवक धारदार हथियार लेकर फिल्मी स्टाइल में एक घर में घुसे और घर में मौजूद युवती को उठाकर अपने साथ ले गए. इस दौरान घरवालों और युवकों के बीच जमकर हाथापाई हुई. इसमें परिवार की महिलाओं को चोटें भी आई हैं. हथियार के दम पर लड़की को उठाकर ले जाना वाला कोई और नहीं, बल्कि उसका पति था, जो अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंचा था.
बता दें कि देवास जिले के रहने वाले आकाश सांगते ने इसी साल 11 फरवरी को उज्जैन निवासी अपनी प्रेमिका से शादी की थी. हालांकि लड़की के घरवाले इस शादी के खिलाफ थे और उन्होंने आकाश के खिलाफ बेटी के अपहरण की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई. पुलिस ने दोनों को इंदौर से ढूंढ निकाला था और लड़की को उसके घरवालों के सुपुर्द कर दिया था. आकाश का कहना है कि उसने पुलिस थाने, सीएम हेल्पलाइन, आईजी, एसपी से शिकायत की लेकिन पुलिस ने उसे ये कहकर लौटा दिया कि लड़की अपनी मर्जी से घरवालों के साथ गई है.