
बिहार के नवादा से सामने आई दिल झकझोर देनेवाली घटना ,घटना से आसपास के इलाके में फैली सनसनी
बिहार के नवादा जिले में एक दिल झकझोर देनेवाली घटना सामने आई है. इस घटना ने आसपास के के इलाके में सनसनी फैला दी है. बिहार के नवादा जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने शुक्रवार को आपसी विवाद में अपनी पत्नी और दो मासूम बेटियों की गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी खुद पुलिस थाने पहुंचा और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस अब पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि माधोपुर गांव के रहने वाला दीपक चौधरी गांव के कुछ ही दूरी पर स्थित कोलनी जंगल में एक झोपड़ी बनाकर रहता था और वहीं खेती की रखवाली करता था.बताया जाता है कि दोपहर उसकी पत्नी सावित्री देवी अपनी दो मासूम बेटियों के साथ घर से अपने पति के लिए खाना लेकर जंगल में खेत पर गई थी. इसी दौरान पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और पति ने पत्नी दोनों मासूम बच्चियों की गला रेतकर हत्या कर दी. तीनों की हत्या करने के बाद आरोपी पति दीपक चौधरी गोविंदपुर थाने पहुंचा और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.