दहेज से संतुष्ट ना होने पर पति ने पत्नी को दिया तलाक पहले हिन्दू लड़की से की शादी फिर पहली पत्नी को दिया तलाक
दहेज से संतुष्ट ना होने पर पति ने पत्नी को दिया तलाक पहले हिन्दू लड़की से की शादी फिर पहली पत्नी को दिया तलाक

दहेज से संतुष्ट ना होने पर पति ने पत्नी को दिया तलाक पहले हिन्दू लड़की से की शादी फिर पहली पत्नी को दिया तलाक
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाने के शाखा गांव निवासी शरीफ खान ने अपनी पुत्री रूकसार का निकाह गांव के रमजान खान के साथ पांच दिसंबर 2018 को किया था। शरीफ खान ने बताया कि रमजान शादी के बाद से ही हमारी बेटी को दहेज को लेकर पेरशान करने लगा था। कई बार रूकसार के पति रमजान खान और उसके परिजनों को बहुत समझाया गया, लेकिन बेटी को लगातार प्रताड़ित करते रहे। रमजान के परिजन दहेज से संतुष्ट नहीं थे। शादी के बाद से ही दहेज में तीन लाख रुपये और कार की मांग करने लगे थे। कुछ दिनों के बाद रूकसार गर्भवती हो गई। इसके बाद उसे घर से मारपीट कर भगा दिया।
रूकसार के पिता शरीफ खान ने बताया कि रमजान खान ने मुंबई में एक हिंदू लड़की से शादी कर ली है और बेटी को मोबाइल पर तीन तलाक दे दिया।तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।