CrimeRajsthan

आग के आगोश से मासूम को बचाने के लिए दौड़ा कांस्टेबल जान पर खेल कांस्टेबल ने बचाई मासूम समेत 3 की जान

आग के आगोश से मासूम को बचाने के लिए दौड़ा कांस्टेबल जान पर खेल कांस्टेबल ने बचाई मासूम समेत 3 की जान

आग के आगोश से मासूम को बचाने के लिए दौड़ा कांस्टेबल जान पर खेल कांस्टेबल ने बचाई मासूम समेत 3 की जान

पुलिस को लेकर लोगों के मन में भय होने की चर्चा अक्सर आपने सुनी होगी, लेकिन खाकी को लेकर विश्वास की ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो मानवता की मिसाल पेश करने के साथ आपको भी सैल्यूट करने को मजबूर कर देगी। तस्वीर करौली जिले की है, जहां बीते शनिवार को नव संवत्सर पर हिंदू संगठनों की ओर से निकाली गई बाइक रैली पर पथराव के बाद हुई आगजनी ने हर किसी को हिला दिया।  दरअसल यह तस्वीर राजस्थान पुलिस के एक कांस्टेबल नेत्रेश शर्मा की है। तस्वीर में कांस्टेबल नेत्रेश आग की लपेटों के बीच से एक मासूम बच्चे को सीने से चिपकाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाता दिखाई दे रहे हैं।

बताया जा रहा है कि यह नजारा कैमरे में तब कैद हुआ, जब हिंसा के बाद आगजनी के दौरान कई दुकानों- मकानों को बाजार में खरीदारी करनी आई दो महिलाएं बचने के लिए पास के एक मकान में छुप गईं। मकान भी चारों ओर से आग की लपटों में घिर गया तो महिलाएं व उनके साथ मौजूद बच्चा रोने लगा। बच्चे की आवाज सुनकर कॉन्स्टेबल नेत्रेश दौड़े और बच्चे को गोद में लेकर बाहर की तरफ भागे। पीछे-पीछे महिलाएं भी दौड़ पड़ीं। इस तरह तीनों बच गए। अपने कांस्टेबल के जज्बे को राजस्थान पुलिस ने भी ट्वीट कर सलाम किया है। तस्वीर शेयर कर राजस्थान पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से लिखा है कि ‘एक मां को साथ लिए, सीने से मासूम को चिपकाए दौड़ते खाकी के कदम।’#RajasthanPolice के कांस्टेबल नेत्रेश शर्मा के जज्बे को सलाम। करौली उपद्रव के बीच आमजन की सुरक्षा पुख्ता करने में जुटी पुलिस।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close