
बलात्कार के आरोपी टिकटॉकर को कानून की नहीं है परवाह जेल से छूटने पर काफिले के साथ गाड़ी पर कर रहा था डांस
रेप के मामले में लखनऊ जेल से छूटने वाले दिव्यांशु उर्फ राजन पंडित ने फिर से नियम-कायदे की धज्जियां उड़ाईं। बाहर निकलने के साथ वह गाड़ियों के काफिले के साथ हुड़दंग करते हुए जुलूस निकाल रहा था। सूचना मिलते ही राजन के खिलाफ सोमवार को पुलिस ने फिर केस दर्ज कर लिया।उसके साथ काफिले में शामिल गाड़ियों के चालकों के खिलाफ खतरनाक ड्राइविंग और मोटर व्हीकल एक्ट तोड़ने के आरोप में गोसाईगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने 14500 रुपए का ऑनलाइन चालान भी किया है।गोसाईगंज के इंस्पेक्टर शैलेंद्र गिरी ने बताया कि रेप के आरोपी दिव्यांश तिवारी उर्फ राजन पंडित ने जेल से छूटते ही माला पहने हुए लक्जरी गाड़ियों के काफिले के साथ सुशांत गोल्फ सिटी तक जुलूस निकाला।