
फजलगंज में नाला निर्माण कार्य मे देखने को मिली ठेकेदार की बेहतरीन पहल
फजलगंज में नाला निर्माण कार्य मे देखने को मिली ठेकेदार की बेहतरीन पहल
जल ही जीवन से प्रेरित ठेकेदार ने निर्माण कार्य मे किया नाले के वेस्ट हो रहे पानी का इस्तेमाल
जिले के अन्य ठेकेदारों और कार्यदाई संस्थाओं को लेना चाहिए इस ठेकेदार से सबक
जनता की गाढ़ी कमाई को बचाने के लिए ठेकेदार ने लगाया दिमाग
सरिया के गेज और सीमेंट मौरंग के अनुपात को कम करके दिया बचत का संदेश
ठेकेदार के बहुआयामी दिमाग का कमाल आया सामने
एक तरफ सटरिंग लगाकर कराया नाले की दीवार का निर्माण
आने वाले समय मे फिर कराना होगा नाले का टेंडर,बेरोजगारी पर लगाम लगाने का बेहतरीन तरीका
पुराने पत्थरो का भी किया इस्तेमाल ताकि कम बजट में हो सके नाले का निर्माण कार्य पूरा
शॉर्प और साइंटिस्ट माइंड ठेकेदार की विभागीय आधिकारियो को नही है कद्र
महज सपोर्टिव नेचर के JE सुमेर यादव ने ही ठेकेदार की काबिलियत को परखा
स्वागत,वंदन और अभिनंदन के हकदार ठेकेदार के कार्य को मिलना चाहिए WORK OF THE YEAR का खिताब
बचत किये गए लाखो रुपये की रकम को बच्चों के उत्थान में लगाने की मिल रही जानकारी
विभाग आखिर कब करेगा ऐसे महान ठेकेदार को सम्मानित
फजलगंज के लाखन होटल के पास चल रहा नाला निर्माण कार्य
पढ़ने के बाद हंसे नही प्लीज़ बल्कि भावनाओं को समझे