Breaking News

पाक जज ने किया डॉक्टर नम्रता की मौत की जांच कराने से इनकार, भाई ने लगाया हत्या का आरोप

पाकिस्तान में मेडिकल छात्रा नम्रता चंदानी की मौत की सच्चाई अभी तक सामने नहीं आ पाई है। नम्रता का शव 16 सितंबर को उसके कमरे से बरामद हुआ था। सिंध प्रांत की सरकार ने मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए थे। लेकिन, लरकाना जिले के सेशन जज ने मामले की जांच कराने से इनकार कर दिया है।  सिंध प्रांत के लरकाना जिले में बीबी आसिफा डेंटल कॉलेज की अंतिम वर्ष की छात्रा और सामाजिक कार्यकर्ता नम्रता चंदानी को उसकी सहेलियों ने 16 सितंबर को मृत पड़ा देखा। उसके गले में रस्सी बंधी हुई थी। पुलिस ने मामले में अब तक 32 संदिग्धों को हिरासत में लिया है जिनमें छात्रा के दो सहपाठी महरान आबरो और अली शान मेमन शामिल हैं। बताया जाता है कि इन दोनों छात्रों में से एक नम्रता पर शादी का दबाव डाल रहा था।

तमाम मेडिकल रिपोर्ट्स मिलने के बाद भी पाक पुलिस ने अब तक नम्रता की मौत के कारणों का खुलासा नहीं किया है। इस मामले में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि मृतका के परिवार ने अब तक मामले की एफआईआर दर्ज नहीं कराई है। पुलिस ने भी खुदकुशी या हत्या का मामला दर्ज नहीं किया है। पाक मीडिया के मुताबिक सिंध के होम सेक्रेटरी अब्दुल कबीर काजी देश से बाहर हैं।

पुलिस ने अब्दुल कबीर को फोन पर जज द्वारा जांच से इनकार की बात बताई है। काजी ने पुलिस से कहा है कि अगर जज जांच से इनकार कर रहे हैं तो उन्हें लिखित में देना होगा। नम्रता के भाई डॉक्टर विशाल ने आरोप लगाया है कि मेरी बहन ने आत्महत्या नहीं की। उसका कत्ल किया गया है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close