bollywoodentertainment
मुनव्वर राणा पर परेश रावल ने साधा निशाना सिमी गरेवाल और गुल पनाग ने ‘आप’ को दी बधाई
मुनव्वर राणा पर परेश रावल ने साधा निशाना सिमी गरेवाल और गुल पनाग ने 'आप' को दी बधाई

मुनव्वर राणा पर परेश रावल ने साधा निशाना सिमी गरेवाल और गुल पनाग ने ‘आप’ को दी बधाई
बॉलीवुड और राजनीति का पुराना नाता है। कई बॉलीवुड सितारे ऐसे हैं जो अभिनेता और अभिनेत्री होने के साथ-साथ राजनीति में भी सक्रिय हैं।ऐसे में 10 मार्च 2022 का इंतजार आम जनता के साथ-साथ मनोरंजन इंडस्ट्री को भी था, क्योंकि आज पांच राज्यों उत्तरप्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में हुए चुनाव के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं। वहीँ परेश रावल ने मुनव्वर राणा पर ली चुटकी, यूपी छोड़कर जाने की कही थी बात।सिमी गरेवाल ने आम आदमी पार्टी को शुभकामनाएंl अरविंद केजरीवाल पढ़ें-लिखे, स्मार्ट और चतुर नेता है। आप पंजाब में बहुत अच्छा काम करेगी क्योंकि वह हर कदम पर रोड़ा नहीं लगाएंगे। वे सुधार और प्रगति करेंगे।