BIHARCrime

सुहागरात के बाद शादीशुदा ब्वॉयफ्रेंड संग भाग गई बीवी , कहा दुल्हन नहीं सौतन बनूँगी

सुहागरात के बाद शादीशुदा ब्वॉयफ्रेंड संग भाग गई बीवी , कहा दुल्हन नहीं सौतन बनूँगी

सुहागरात के बाद शादीशुदा ब्वॉयफ्रेंड संग भाग गई बीवी , कहा दुल्हन नहीं सौतन बनूँगी

मामला बिहार का है जहाँ पटना की रहने वाली यह अंजलि और को शादी शुदा आदमी से प्यार हो गया जिसका नाम है विरेंद्र प्रताप सिंह आपको बता दें कि 3 बच्चों के पिता वीरेंद्र और अंजली का लगभग ढाई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था जैसे ही इस बात का पता अंजलि के घर वालों को चला तो अंजलि के घर वालों ने झट से पटना में 8 मार्च को अंजली की शादी करा दी ,इसके बाद आया कहानी में असल ट्विस्ट .इन मोहतरमा का कहना है कि किसी आदमी की दूसरी बीवी बन कर खुशी-खुशी रह लेंगे क्यूंकि ये उनसे प्यार करती हैं

वही जब अंजली की शादी दूसरी जगह हो गई तो अंजलि को यह बात रास नहीं आई अंजलि शादी के 3 दिन बाद ही अपने पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ भाग गई जब अंजलि के पिता को इस बात का पता चला तो उन्होंने थाने में अंजली के प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया पुलिस ने की तलाश की तो उन्हें पूरे मामले के बारे में अंजलि से पता चला ,जिसके बाद पुलिस अंजलि को थाने ले आई ,फिलहाल पुलिस ने यह कहा है कि लड़की का मेडिकल चेकअप करने के बाद उसे प्रेमी के साथ घर जाने दिया

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close