पंजाबराजनीती

मां जिस स्कूल में हैं सफाई कर्मचारी, बेटा बना चीफ गेस्ट

मां जिस स्कूल में हैं सफाई कर्मचारी, बेटा बना चीफ गेस्ट

मां जिस स्कूल में हैं सफाई कर्मचारी, बेटा बना चीफ गेस्ट

सोमवार वे जब 22 साल बाद अपने स्कूल पहुंचे। इस स्कूल में उन्हें रिबन काटने के लिए मुख्य अतिथि बनाया गया था। यह बहुत ही भावुक पल भी था, क्योंकि इसी स्कूल में लाभ सिंह की मां बलदेव कौर सफाई कर्मचारी हैं। फंक्शन खत्म होने के बाद लाभ सिंह खुद अपनी मां के पास गए और फोटो खिंचवाई। विधायक से जब पूछा गया कि वह स्कूल में मुख्य अतिथि बनकर कैसा महसूस कर रहे हैं तो उन्होंने कहा, ‘तो क्या हुआ अगर मैं एक विधायक हूं। जब मैं छोटा था तब मेरी मां की कमाई परिवार के लिए आय का एक बड़ा स्रोत थी। उन्होंने बताया कि उनकी मां की मामूली कमाई ने घर चलाने में काफी मदद की।
अब, मेरी मां पर उतनी आर्थिक जिम्मेदारियां नहीं हैं क्योंकि मुझे विधायक का वेतन मिलेगा और मेरी पत्नी कपड़े सिलकर कमाती हैं, लेकिन मेरी मां अपनी नौकरी नहीं छोड़ना चाहती हैं। जन प्रतिनिधि के रूप में मेरा दर्जा उसके रास्ते में नहीं आएगा।’ मां और बेटे दोनों को कोई दिक्कत नहीं है और वे अपने-अपने घर में खुश हैं। लाभ सिंह नहीं चाहते कि उनकी मां संविदा नौकरी सिर्फ इसलिए छोड़ दे क्योंकि वह चुनाव जीतकर विधायक बन गए हैं। उनकी मां भी यही चाहती हैं। लाभ सिंह की मां ने कहा, ‘मेरे बेटे के विधायक होने के बावजूद मुझे सफाई कर्मचारी के रूप में काम करने में कोई बुराई नहीं लगती है। वह अपना काम करेगा और मैं अपना काम।’

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close