आबकारी टीम की वसूली का वीडियो आया सामने सिपाही ने महिला से लिए 15 हज़ार रूपए सबको पैसे देने पड़ते हैं – सिपाही
आबकारी टीम की वसूली का वीडियो आया सामने सिपाही ने महिला से लिए 15 हज़ार रूपए सबको पैसे देने पड़ते हैं - सिपाही

आबकारी टीम की वसूली का वीडियो आया सामने सिपाही ने महिला से लिए 15 हज़ार रूपए सबको पैसे देने पड़ते हैं – सिपाही
जानकारी के मुताबिक, आबकारी विभाग की टीम को मंगलवार को यह सूचना मिली थी की कटघोरा के जुराली गांव में अवैध रूप से महुआ शराब बनाई जा रही है। इसी सूचना पर आबकारी की टीम गांव में कार्रवाई करने गई थी। लेकिन यहां कार्रवाई के बदले टीम ने ग्रामीण से पैसे ले लिए। जिसका वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया है। तो वहीँ, वायरल हो रहे इस वीडियो में सिपाही ये कहते हुए नजर आ रहा है कि मुंह बंद कराने के लिए सबको पैसा देना पड़ता है।
दरोगा सबसे ज्यादा पैसे लेता है। वहीं एक और वीडियो में सिपाही अपने साथी मुंशी से ये कहता हुआ भी नजर आ रहा है कि तुम मत डरो, सब अपने ही लोग हैं। तुम तो पैसा पकड़ो और चलो। इसके अलावा अक अन्य वीडियो में मुंशी पैसा कैमरा में दिखाते हुए भी नजर आ रहा है।वहीं इस वीडियो में दिख रहे मुंशी और सिपाही का नाम अभी पता नहीं चल सका है।