गोरखनाथ मंदिर हमले पर सपा अध्यक्ष ने बीजेपी को घेरा बीजेपी मामले को बढ़ा रही है- अखिलेश यादव
गोरखनाथ मंदिर हमले पर सपा अध्यक्ष ने बीजेपी को घेरा बीजेपी मामले को बढ़ा रही है- अखिलेश यादव

गोरखनाथ मंदिर हमले पर सपा अध्यक्ष ने बीजेपी को घेरा बीजेपी मामले को बढ़ा रही है- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान गोरखनाथ मंदिर पर किए गए हमले को लेकर कहा, ‘इस मामले में अभी जो जानकारी मिली और उसके पिता ने जो कहा है उसके हिसाब से उसे दिमागी समस्याएं हैं। उसके साथ बाइपोलर इश्यूज थे। मुझे लगता है कि यह पहलू भी देखना पड़ेगा। भाजपा तो वह पार्टी है, जो बात को बढ़ा चढ़ाकर दिखाती है।’ अखिलेश यादव बीजेपी को लोकतंत्र की सीरियल किलर करार देते हुए कहा कि लोकतंत्र में वोट कैसे लूटा जाता है, बीजेपी उसकी एक्सपर्ट पार्टी बन गई है। अखिलेश ने कहा कि जब से भाजपा सरकार बनी है बैंकों का ब्याज लगातार कम हो रहा है। इनसे निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद करना अपने आपको धोखा देना होगा।
कहा कि महंगाई की मार के साथ बेरोजगारी की भी मार पड़ रही है। लोग आत्महत्या कर रहे हैं। पेट्रोल-डीजल के दाम चुनाव के बाद बढ़ जाएंगे, हमने चुनाव से पहले कहा था, वही हो रहा है। आपको बता दें कि गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों को धारधार हथियार से हमला कर घायल करने वाले अहमद मुर्तजा अब्बासी का केस एटीएस को ट्रांसफर कर दिया गया। केस ट्रांसफर होने के बाद अहमद मुर्तजा को भी एटीएस के हवाले कर दिया गया। एटीएस उससे पूछताछ कर रही है। एसटीएफ और दूसरी एजेंसियों ने भी मुर्तजा से घटना और आतंकी साजिश से जुड़े सवाल-जवाब किए। एटीएस सूत्रों की मानें तो मुर्तजा के लैपटॉप और फोन में कई विडियो मिले हैं। इनमें कुछ विवादास्पद इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक के हैं, तो कुछ आईएसआई से जुड़े हैं।