BIHARCrime

बिजली विभाग कर्मचारी ने घोड़े पर सवार होकर की वसूली घोड़े पर सवार होकर बिजली बिल वसूलना पड़ा महंगा

बिजली विभाग कर्मचारी ने घोड़े पर सवार होकर की वसूली घोड़े पर सवार होकर बिजली बिल वसूलना पड़ा महंगा

बिजली विभाग कर्मचारी ने घोड़े पर सवार होकर की वसूली घोड़े पर सवार होकर बिजली बिल वसूलना पड़ा महंगा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बिहार के शिवहर में घोड़े पर बैठकर एक कर्मचारी बिजली बिल वसूल रहा था. बिजली विभाग के अधिकारियों ने फ्रेंचाइजी कर्मी को नौकरी से निकालने के निर्देश जारी किए हैं. दरअसल, कुछ दिन पहले शिवहर के फ्रेंचाइजी कर्मी अभिजीत तिवारी का एक वीडियो वायरल हुआ था. घोड़े पर बैठ कर बिल वसूलना अभिजीत को भारी पड़ गया. बिजली विभाग के आला अधिकारियों ने इस संबंध में कार्यपालक अभियंता से रिपोर्ट मांगा थी. कार्यपालक अभियंता ने इस संबंध में विभाग को रिपोर्ट भेज दी है.
ऐसे में अब फ्रेंचाइजी के कर्मी अभिजीत तिवारी को कार्यमुक्त कर दिया जाएगा. इस मामले में कार्यपालक अभियंता श्रवण कुमार ठाकुर ने बताया कि इस संबंध में उच्चाधिकारियों ने रिपोर्ट मांगी थी. उसे कार्यमुक्त किया जाएगा. उसने सोची-समझी साजिश के तहत या किसी के उकसावे में आकर घोड़े पर बैठकर बिजली बिल बसूली का नाटक किया था. यह साजिशपूर्ण कार्य है. उन्होंने ये भी बताया कि विभाग का इससे कोई लेना देना नहीं है. उसने सुर्खियों में आने के लिए ऐसा किया. इसको लेकर बिजली विभाग के अधिकारी ने पहले ही कहा था कि यह उसका व्यक्तिगत फैसला है.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close