एक बड़े डिजाइनर ने लहंगा देने से यामी गौतम को किया था इंकार,दभाव के कारण अभिनेत्री ने लिया था ये फैसला
एक बड़े डिजाइनर ने लहंगा देने से यामी गौतम को किया था इंकार,दभाव के कारण अभिनेत्री ने लिया था ये फैसला

एक बड़े डिजाइनर ने लहंगा देने से यामी गौतम को किया था इंकार,दभाव के कारण अभिनेत्री ने लिया था ये फैसला
अभिनेत्री यामी गौतम ने बीते साल अपनी शादी को लेकर खूब सुर्खिया बटोरी थी। एक्ट्रेस की हिमाचली शादी और उनका ट्रेडिशनल साड़ी लुक लोगों को खूब पसंद आया था। एक्ट्रेस ने बताया कि एक बार एक नामी डिजाइनर ने उन्हें अपना लहंगा देने से इंकार कर दिया था और इस भेदभाव के कारण अभिनेत्री ने फैसला किया था कि जब भी वह शादी करेंगी तो वह अपनी मां की ही साड़ी पहनेंगी न की किसी नामी डिजाइनर का लहंगा। यामी गौतम ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मेरी शादी मेरी पर्सनैलिटी और मेरी वैल्यूज को दर्शाती है। मैं लकी हूं कि मुझे एक ऐसा पार्टनर मिला है जो मेरी तरह ही सोचता है। शादी का दिन आपका दिन होता है, आपको वहीं करना चाहिए जो आप करना चाहते हैं, जो आपको खुशी देता हो। किसी को आपको इस बारे में नहीं बताना चाहिए। मेरे पास यह मौका था कि मैं कुछ अच्छे डिजाइनर्स पर निर्भर होती लेकिन फैशन इंडस्ट्री में भी कुछ लोग ऐसे हैं जो आपको अपने आउटफिट नहीं देते, क्योंकि वे आपको इसके लायक नहीं समझते।’