CrimeMadhya Pradesh

थाने में पत्रकार के कपड़े उतारने पर TI-SI हुए लाइन अटैच भाजपा विधायक के खिलाफ खबरें लिखने पर निकाले अर्धनग्न फोटो

थाने में पत्रकार के कपड़े उतारने पर TI-SI हुए लाइन अटैच भाजपा विधायक के खिलाफ खबरें लिखने पर निकाले अर्धनग्न फोटो

थाने में पत्रकार के कपड़े उतारने पर TI-SI हुए लाइन अटैच भाजपा विधायक के खिलाफ खबरें लिखने पर निकाले अर्धनग्न फोटो

मध्यप्रदेश के सीधी में भाजपा विधायक के खिलाफ खबरें लिखने पर पत्रकार को थाने में बंद करने और कपड़े उतरवाने का मामला सामने आया है। इसको लेकर सीधी पुलिस सवालों के घेरे में है। पुलिसकर्मियों ने अर्धनग्न कर फोटो खीचें और उन्हें वायरल कर दिया। फोटो में पत्रकार कनिष्क तिवारी सहित नौ युवक अंडरवियर में नजर आ रहे हैं। पीड़ित पत्रकार ​​​​कनिष्क तिवारी ने बताया है कि वे शनिवार शाम को कोतवाली के बाहर रंगकर्मी नीरज कंदेर की रिहाई और सरकार के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन की खबर कवर करने गए थे। तभी पुलिसकर्मी प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ उन्हें भी थाने ले गए। आरोप है कि सामाजिक मुद्दों को लेकर कई बार खबरों के माध्यम से उन्होंने विधायक को घेरा था। इसलिए पुलिस उन्हें पकड़कर थाने ले गई।
कनिष्क ने आरोप लगाया कि कोतवाली में थाना प्रभारी मनोज सोनी ने कहा कि तू और खबर चलाएगा विधायक की, अगर फिर दोबारा तूने ऐसा किया तो तेरे साथ ऐसा ही सलूक किया जाएगा।आरोप है कि नीरज ही अनुराग मिश्रा नाम की आईडी से पोस्ट व कमेंट कर रहा था। वायरल फोटो में रंगकर्मी व इंद्रवती नाट्य समिति का सह संचालक रोशनी प्रसाद मिश्रा भी है।सीधी विधायक पं.केदारनाथ शुक्ला कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर से मिलने पहुंचे। वहां उन्होंने मीडिया को बाइट देने से मना कर दिया,लेकिन मौखिक रूप से उन्होंने कहा कि मैं कनिष्क तिवारी को पत्रकार नहीं मानता। जो फोटो वायरल हुई है उस पर मैं खुद संज्ञान ले रहा हूं और इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close