Special

महिला शिक्षकों के टाइट कपड़े पहनने पर रोक टीचर्स के लिए बनाया नया ड्रेस कोड

महिला शिक्षकों के टाइट कपड़े पहनने पर रोक टीचर्स के लिए बनाया नया ड्रेस कोड

महिला शिक्षकों के टाइट कपड़े पहनने पर रोक टीचर्स के लिए बनाया नया ड्रेस कोड

अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार बनने के बाद इसका असर पाकिस्तान में भी नजर आने लगा है।
इमरान खान सरकार ने शिक्षकों के लिए एक खास ड्रेस कोड बनाया है। महिला शिक्षकों के टाइट कपड़े पहनने
पर रोक लगा दी गई है। वहीं पुरुष शिक्षक भी जींस और टी-शर्ट नहीं पहन सकेंगे। केंद्रीय शिक्षा संस्थानों के
टीचर्स के लिए एक फरमान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि फेडरल डायरेक्टोरेट एजुकेशन के तहत आने वाले
किसी भी स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी के टीचर्स जीन्स, टीशर्ट्स या टाइट्स नहीं पहन सकेंगे। इस संबंध में शिक्षा
निदेशक ने सोमवार को स्कूल और कॉलेजों के प्राचार्यों को एक पत्र भेजा है। यह नोटिफिकेशन FDE के माध्यम से 7
सितंबर को जारी कराया। इसमें कहा गया है- FDE ने रिसर्च के दौरान यह पाया है कि पहनावे का असर लोगों के
जेहन पर उससे कहीं ज्यादा होता है, जितना समझा जाता है।

पहला प्रभाव तो छात्रों पर ही होता है। हमने यह तय किया है कि महिला शिक्षक अब से
जीन्स या टाइट्स नहीं पहन सकेंगी। पुरुष शिक्षकों के भी जीन्स और टी-शर्ट पहनने पर
तुरंत प्रभाव से रोक लगाई जा रही है। उन्हें क्लास और लैब्स में टीचिंग गाउन्स या कोट्स
पहनना जरूरी होगा। सरकार के इस फरमान के खिलाफ आवाजें भी उठनी शुरू हो गई हैं।
कुछ लोगों का कहना है कि जिस मुल्क का वजीर-ए-आजम यानी प्रधानमंत्री ही यौन अत्याचार
के लिए महिलाओं के लिबास को दोष देता हो, वहां तो इस तरह के फरमान जारी होने ही थे,
लेकिन उन्हें यह बताना चाहिए कि 3 साल की बच्चियों के साथ होने वाले रेप और मर्डर के लिए कौन से नियम लागू होते हैं।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close