
शिवपुरी में तमंचे पर डिस्को ने छीन ली मासूम की आँख
मामला शिवपुरी के करैरा थाना क्षेत्र के दबरा गांव का है. जहां भगवत लोधी नाम के शख्स के नाती का जन्मदिन मनाया जा रहा था. कार्यक्रम में बार-बालाओं को बुलाया गया था. मछावली गांव में रहने वाले रिश्तेदार लोकेंद्र लोधी और नरेंद्र लोधी भी बर्थडे पार्टी में मौजूद थे. इस दौरान नाच गाना चल रहा था. बार बालाओं के साथ लोकेंद्र और नरेंद्र डांस कर रहे थे. इसी दौरान लोकेंद्र लोधी ने गोली चला दी.बताया जा रहा है कि मौके मौजूद लोगों ने लोकेंद्र को गोली चलाने से रोका. लेकिन छीना झपटी में गोली चल गई और 12 साल के मासूम बच्चे की आंख में गोली लग गई.
परिजन तुरंत बच्चे को सरकारी अस्पताल लेकर गए, जहां से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंची. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने नरेंद्र औैर लोकेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटना से सख्ती से निपटा जाएगा.