
मेघालय के मुख्यमंत्री के गिटार की धुन सुनकर मंत्रमुग्ध हुए युवा ,वीडियो हुआ वायरल
मेघालय के मुख्यमंत्री और नेशनल पीपुल्स पार्टी के प्रमुख कोनराड संगमा ने शुक्रवार को हैदराबाद के लोयला अकेडमीमें गिटार बजाया और गाने भी सुनाए। मौके पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने देश को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं की अनेक क्षमताओं के विकास की जरूरत पर जोर दिया।लोयला अकेडमी के 43वें वार्षिक समारोह को संबोधित करते हुए संगमा ने कहा, ‘युवा हमारी सबसे बड़ी ताकत है। यदि इनकी विभिन्न क्षमताओं का सही दिशा में विकास किया जाएगा तब वे देश के लिए संपत्ति साबित होंगे। लेकिन यदि ये गुमराह होते हैं तो हमारे देश की युवा शक्ति विनाशक हो सकती है।’इवेंट की तस्वीर को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए मुख्यमंत्री संगमा ने कहा, ‘छात्रों, टीचिंग व नान टीचिंग स्टाफ के साथ बात करने का यह मौका मेरे लिए खुशी की बात है।