
बीरभूम नरसंहार के बाद भारी मात्रा में बम-बारूद हो रहे बरामद टीएमसी नेता ने 10 मिनट में पूरे इलाके को बम से उड़ाने की दी धमकी
बीरभूम नरसंहार के बाद पश्चिम बंगाल के विभिन्न इलाकों से भारी मात्रा में बम-बारूद बरामद हो रहे है. अभी तक लगभग 500 से अधिक क्रूड बम विभिन्न इलाकों से जब्त किये जा चुके हैं और इसके साथ ही हथियारों के खिलाफ अभियान चल रहा है.अब उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा के पंचायत उपप्रधान साकिर अहमद का एक वीडियो बंगाल बीजेपी के केंद्रीय सह प्रभारी अमित मालवीयने ट्वीट किया है. इसमें वह कहते सुना जा रहा है कि उनके पास इतने बम और बारूद हैं कि 10 मिनट में पूरे इलाके को उड़ा सकते हैं. मालवीय ने सीएम ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि बीरभूम का नरसंहार केवल एक ट्रेलर है.