
शादी के लिए कार को बनाया जगमगाता हेलीकॉप्टर शादियों के लिए हो रही इस कार की स्पेशल बुकिंग
शादी को लेकर ट्रैवल्स कंपनी वाले भी नई तैयारियों में जुट गए हैं। जिसके चलते वैगनार कार को ‘हेलीकॉप्टर’ का लुक दिया है। रंगीन LED लाइट से जगमगाता यह ‘हेलीकॉप्टर’ लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इसे देखने के लिए लोग यहां पहुंच रहे हैं। तो वहीं, दो शादियों में इसकी बुकिंग भी हो चुकी है। आपको बता दें कि 7 हजार रुपए में ‘हेलीकॉप्टर’ रूपी कार से दूल्हे राजा दुल्हनिया की विदाई कराएंगे। इससे पहले बगहा में भी ऐसे ही नैनो कार ‘हेलीकॉप्टर’ आकर्षण का केंद्र बना हुआ था।
आपको बता दें कि सीतामढ़ी के डुमरा प्रखंड के पुनौरा गांव में इन दिनों ये ‘हेलीकॉप्टर’ कार चर्चा का केंद्र बना हुआ है। इसको तैयार करने वाले लाल बाबू बताते हैं कि इसे तैयार करने में ढाई लाख रुपए लगे हैं। इसे छपरा में बनाया गया है। वो कहते हैं कि अधिकांश ऐसे लोग होते हैं, जिनकी इच्छा होती है कि वे भी हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हन को घर लेकर आएं, लेकिन महंगाई की वजह से उनकी ख्वाहिशों को पंख नहीं लग पाता है। ऐसे में अब बिना उड़ने वाले ‘हेलीकॉप्टर’ से ही लोगों की चाहत पूरी हो जाएगी। तो वहीँ, पूरी गाड़ी को तैयार करने के लिए सेंसर का उपयोग किया जा रहा है। सेंसर के माध्यम से ही ‘हेलीकॉप्टर’ का पंखा चलता रहेगा। इतना ही नहीं पीछे लगा पंखा भी सेंसर के सहारे चलेगा।