
ससुरालियों से तंग आकर एक वर्षीय मासूम को सड़क किनारे फेंक कर भागने वाली थी महिला
राठ कोतवाली से जहां एक महिला ससुरालियों से तंग आकर अपनी एक वर्षीय मासूम बच्ची को सड़क किनारे फेंक कर भागने ही वाली थी । तभी राहगीरों ने महिला को पकड़ कर कोतवाली पुलिस को सौप दिया है। कोतवाली पहुंची महिला की महिला की माँ अपने साथ घर ले गई है। मामला है राठ कोतवाली क्षेत्र के लींगा गांव निवासी एक बेवा महिला ने 13 मार्च को कोतवाली में तहरीर देकर बताया था।
8 वर्ष पूर्व उन्होंने अपनी पुत्री की शादी महोबा जिले के सिजबारी गांव में की थी। जिसको 3 पुत्री है। कहा कि चौथी बार उनकी पुत्री गर्भ से है। जिसको लेकर ससुराली फिर से पुत्री होने की बात कह कर मारपीट कर उसके मायके भेज गए थे। रविवार सुबह महिला चरखारी रोड पहुंची और अपनी 1 वर्षीय पुत्री को सना सड़क किनारे फेंक कर भागने लगी थी। वही महिला के ससुरालियों का कहना था। कि महिला का मानसिक संतुलन सही नहीं है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि महिला मानसिक रूप से परेशान दिख रही थी। उसकी मां अपने सुपुर्दगी में अपने घर ले गई है।