CrimeGonda

आसाराम द्वारा यौन उत्पीड़न के मामले में पीड़िता के परिवार को मिली जिंदा जलाने की धमकी

आसाराम द्वारा यौन उत्पीड़न के मामले में पीड़िता के परिवार को मिली जिंदा जलाने की धमकी

आसाराम द्वारा यौन उत्पीड़न के मामले में पीड़िता के परिवार को मिली जिंदा जलाने की धमकी

गोंडा में आसाराम के आश्रम में लड़की की लाश मिलने के बाद शाहजहांपुर की रहने वाली पीड़िता के पिता ने परिवार को जिंदा जलाने की धमकी की बात मीडिया को बताई है। पीड़िता के पिता का कहना है कि मैनपुरी का रहने वाला आसाराम का गुर्गा राम सिंह यादव पीड़िता के पिता के ट्रांसपोर्ट पर पहुंचा। पहले वो लगभग 15 मिनट तक सड़क पर खड़ा रहा। उसके बाद दुर्गे ने ट्रांसपोर्ट में घुसकर उसके पिता को पहले एक चिट्ठी दी और मुकदमे में पैरवी ना करने की धमकी देकर चला गया।

चिट्ठी में पीड़िता के लिए बेहद अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया गया। साथ ही आसाराम की जमानत में पैरवी करने पर पूरे परिवार को जिंदा जलाने की धमकी दी गई। आसाराम का गुर्गा मैनपुरी आश्रम का संचालक रह चुका है। जिसका धमकी वाला लेटर देते हुए वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। पीड़िता के पिता का कहना है कि पुलिस को सूचना दी गई और सीसीटीवी फुटेज भी मुहैया कराया गया। लेकिन इसके बावजूद सुरक्षा के नाम पर उन्हें कुछ भी नहीं मिला। पीड़िता के पिता ने परिवार को बड़ा खतरा बताया है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close