छेड़छाड़ के आरोपी की खंभे से बाँध कर हुई पिटाई नाबालिक लड़की के साथ युवक ने की छेड़छाड़
छेड़छाड़ के आरोपी की खंभे से बाँध कर हुई पिटाई नाबालिक लड़की के साथ युवक ने की छेड़छाड़

छेड़छाड़ के आरोपी की खंभे से बाँध कर हुई पिटाई नाबालिक लड़की के साथ युवक ने की छेड़छाड़
हिमाचल प्रदेश के ऊना में पुलिस थाना हरोली के तहत भंडियारा गांव में एक युवक को बिजली के खंभे से बांधकर पिटाई करने का मामला सामने आया है. दरअसल, युवक की यह पिटाई लड़की के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में की गई थी. 30 मार्च को हुई घटना के दौरान इस युवक को नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोप में पीड़िता के परिजनों द्वारा खंभे से बांधकर पीटा गया. वहीं, मौके पर पुलिस को भी बुलाया गया. गांव के प्रबुद्ध जनों और पुलिस की मौजूदगी में इस युवक ने लड़की से छेड़छाड़ करने की अपनी गलती मानते हुए लिखित में माफीनामा दिया, जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने भी कोई कार्रवाई करने से इनकार कर दिया. वहीं, युवक को खंभे से बांधकर मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
शनिवार को युवक ने उसी पिटाई को आधार बनाते हुए नाबालिग लड़की के परिजनों और अन्य लोगों के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने की शिकायत पुलिस को सौंप दी. युवक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज होने के बाद नाबालिग के परिजनों ने भी माफीनामा को रद्द करते हुए छेड़छाड़ के आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज करवा दिया है.