हार्वेस्टर से निकली चिन्गारी ने 50 बीघे गेंहूँ की फसल जला कर किया खाक
हार्वेस्टर से निकली चिन्गारी ने 50 बीघे गेंहूँ की फसल जला कर किया खाक

फतेहपुर :हार्वेस्टर से निकली चिन्गारी ने 50 बीघे गेंहूँ की फसल जला कर किया खाक उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के दरियापुर और कोरवा के बीच में गेहूं की खड़ी फसल काट रहे हार्वेस्टर की चिंगारी ने खेत में खड़ी गेंहूँ की फसल में आग ने तबाही मचा दिया। देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। किसान केशन पाल यादव दरियापुर के 10 बीघा तथा पप्पू खान के 4 बीघा पप्पू हुसैन के 2 बीघा शहनवाज के 4 बीघा हाफिज के 4 बीघा इस्माइल को 2 बीघा भोल्ली के 2 बीघा गेहूं की फसल और ट्रैक्टर की ट्राली जलकर खाक हो गयी। आग लगने की जानकारी होते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सैकड़ों ग्रामीण खेत पर पहुंचे और आग पर काबू पाया इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दी गई पुलिस प्रशासन ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी तो मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने गेहूं की फसल में लगी आग को शांत कराया। तब तक लगभग 50 बीघा खेत जलकर खाक हो चुके थे।