BIHARCrimeMujaffarpur

बिहार में लागू है शराबबंदी कानून शराब की होम डिलीवरी का वीडियो हो रहा तेजी से वायरल

बिहार में लागू है शराबबंदी कानून शराब की होम डिलीवरी का वीडियो हो रहा तेजी से वायरल

बिहार में लागू है शराबबंदी कानून शराब की होम डिलीवरी का वीडियो हो रहा तेजी से वायरल

वीडियो नासरीगंज थाना क्षेत्र के अमियावर का बताया जाता है, जहां पंचायत भवन के पास एक युवक शराब की डिलीवरी करने पहुंचा दिख रहा है.वीडियो में दिख रहा शख्स दो बोतल शराब लेकर आता है और उसकी कीमत 14 सौ रुपये बताता है. लेकिन शराब लेने पहुंचा शख्स मोलजोल करने लगता है, जिसके बाद 12 सौ रुपए पर डील होती है. इधर, बातचीत के बीच धंधेबाज ये कहते दिख रहा है कि थानाध्यक्ष से लेकर अन्य पुलिस अफसर तक को पैसे दिए जाते हैं.
ऐसे में डरने की कोई बात नहीं है, आप आराम से शराब लेकर आ-जा सकते हैं.बताया जाता है कि वायरल वीडियो रामनवमी के दिन का ही है. ऐसा इसलिए क्योंकि वीडियो में धंधेबाज ये कहते दिख रहा है, ” ये रामनवमी का ऑफर है. माल असली है और इसके सेवन के बाद मिजाज खुश जाएगा.”वायरल वीडियो के संबंध में जब अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिक्रमगंज शशि भूषण से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी मिली है. अभी जांच चल रही है. जांच के बाद कुछ भी स्पष्ट कहा जा सकता है

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close