BIHARराजनीती

सीएम नीतीश के जनता दरबार में पहुंची एक बेबस माँ, बेटी को लगना है 16 करोड़ का टीका

सीएम नीतीश के जनता दरबार में पहुंची एक बेबस माँ, बेटी को लगना है 16 करोड़ का टीका

सीएम नीतीश के जनता दरबार में पहुंची एक बेबस माँ, बेटी को लगना है 16 करोड़ का टीका

असाध्य रोग से पीड़ित बिहार के बच्चे की जान बचने के लिए उसे 16 करोड़ रुपए का टीका लगाने की जरूरत है. एक साधारण परिवार के लिए इतनी बड़ी राशि जुटाना आसान नहीं है. इसलिए बच्चे की परेशान बेबस माँ सोमवार को बेटी की जान बचाने की आस लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के यहां फरियाद लेकर आई.बता दें कि सीएमके मासिक जनता दरबार में पहुंची महिला ने बताया कि उनकी बेटी की एक गंभीर बीमारी से ग्रसित है. स्पाइनल मस्कुलर अट्रॉफी-वन नामक इस बीमारी के उपचार के लिए 16 करोड़ रुपए का टीका लगाया जाना है. उ

महिला की परेशानी सुनकर नीतीश कुमार ने उसके आवेदन को काफी गंभीरता से देखा. वहीँ, टीके के लिए इतनी बड़ी राशि सुनकर उन्होंने महिला को स्वास्थ्य विभाग के पास भेज दिया. इस दौरान वहां मौजूद अधिकारी ने नीतीश कुमार को बताया कि महिला को सरकार की ओर से 3 लाख रुपए का सहयोग देने की बात कही गई है. इस बीच, सीएम नीतीश ने पूछा कि एक केस और आया था ना. अधिकारी ने कहा हां सर दानापुर से आया था. इस पर सीएम ने हैरानी जताते हुए कहा कि एक सीमा के आगे कैसे मदद की जाएगी.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close