CrimeUnnao

सीओ साहब को महिला सिपाही संग रंगरलियां मनाना पड़ा महंगा,योगी के आदेश हुए डिमोट

सीओ साहब को महिला सिपाही संग रंगरलियां मनाना पड़ा महंगा,योगी के आदेश हुए डिमोट

सीओ साहब को महिला सिपाही संग रंगरलियां मनाना पड़ा महंगा,योगी के आदेश हुए डिमोट

कुछ दिन पहले ही उन्नाव के पुलिस विभाग में उस वक्त हड़कंप मच गया था जब वहां तैनात एक सीओ साहब को महिला सिपाही के साथ रंगे हाथों रंगरलियां मनाते पकड़े गए थे। अब सीएम योगी के आदेश पर सीओ साहब को डिमोट करके वापस इंस्पेक्टर बना दिया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि सीओ पर आचरणहीनता का आरोप लगा है। जिसके चलते ये कार्रवाई की गई है। जानकारी के मुताबिक, जुलाई, 2021 में उन्नाव में सीओ बीघापुर के पद पर तैनात कृपा शंकर कानपुर के एक होटल में परिचित महिला सिपाही के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए थे। वह एक दिन की छुट्टी लेकर निकले थे और महिला सिपाही को लेकर कानपुर पहुंच गये थे।

उन्हें निलंबित कर दिया गया था और आचरण नियमावली के तहत उनके विरुद्ध विभागीय जांच शुरू की गई थी। जिसके बाद अब सीएम के निर्देशन में उन्हें डिमोट करने का फैसला किया गया है।गौरतलब है कि सीओ उन्नाव के एक ग्रामीण सर्किल में तैनात थे। वो मूल रूप से गोरखपुर मंडल के एक जिले के रहने वाले हैं।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close